RWA & Civil Defence
जनसेवा में राष्ट्रीय के प्रति इनके जो काम है, राष्ट्रीय के प्रति इनका जो प्रेम है और लोगों के जनहित कार्य को करने पर आपको (डाँ. रमेश वर्मा) को 26 जनवरी 2022 को सराहनीय कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। पिछले 25-30 साल से सरहानीय कार्य किये जिसमे विशेषकर Covid-19 में इन्होने पीड़ितों का सहयोग किय। इन्होने हॉस्पिटल में पीड़ितों को एडमिट कराया, जरुरत मंदों को दवाइयां और हॉस्पिटल में BED उपलब्ध कराया और वेक्सिनेशन कराय। गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया और हजारो Covid पीड़ितों की अनेक प्रकार से सहायता की
1,279 total views, 3 views today